महासमुन्द

जुआ फड़ पर छापेमारी में तालाब में डूबकर युवक की मौत
19-Oct-2024 4:36 PM
जुआ फड़ पर छापेमारी में तालाब में डूबकर युवक की मौत

परिजनों ने की गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज की मांग 

महासमुंद,19 अक्टूबर। महासमुंद थाना क्षेत्र में जुआ फड़ पर छापेमारी के दौरान तालाब में छलांग लगाने से युवक की मौत मामले में परिजनों ने शुक्रवार को सिटी कोतवाली पहुंच कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ  गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

मृतक की पत्नी मीनाक्षी यादव, ढाई साल का बेटा, मृतक की मां सोहागा बाई यादव, पिता बालमुकुंद यादव, बहनें राजकुमारी यादव और नंदनी यादव सहित ग्रामीण शुक्रवार को सिटी कोतवाली पहुंचे। 

परिजनों ने कोतवाली प्रभारी शरद दुबे को आवेदन दिया है। बहन नंदनी ने कहा कि उनका पूरा परिवार रोजी-मजदूरी करते हैं। खेती-बाड़ी भी नहीं है। मृतक डिसिल ही पूरे परिवार का भरण-पोषण किया करता था। घर मेें अब भाई बहू और ढाई साल के एक बेटा है। ऐसे  में डिसिल का असमय मौत से पूरे परिवार के सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है।  इस पूरे मामले में एसपी आशुतोष सिंह ने कहा कि मौत मामले में जांच की जा रही है। आरोप की सत्यता रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।


अन्य पोस्ट