महासमुन्द

सशिमं में तीन दिनी संस्कृति महोत्सव 19 स्कूलों से 451 बच्चे हिस्सा ले रहे
19-Oct-2024 2:56 PM
सशिमं में तीन दिनी संस्कृति महोत्सव 19 स्कूलों से 451 बच्चे हिस्सा ले रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,19 अक्टूबर। भलेसर मार्ग स्थित सशिमं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ कल किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोवर्धन प्रधान आदर्श शिक्षा मंडल समिति के सह सचिव थे। अध्यक्षता राजेश लूनिया आदर्श शिक्षा मंडल समिति के अध्यक्ष,विशेष अतिथि के रूप में घनश्याम सोनी आदर्श शिक्षा मंडल समिति प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य,संध्या शर्मा आदर्श शिक्षा मंडल समिति के उपाध्यक्ष,धर्मेंद्र महोबिया आदर्श शिक्षा मंडल समिति के सचिव एवं राजिम विभाग मानिकलाल साहू उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। पश्चात कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य राजश्री ठाकुर ने किया। इस अवसर पर विभाग समन्वयक मानिक लाल साहू ने प्रस्तावित उद्बोधन में कहा गया कि इस संस्कृति महोत्सव में राजिम विभाग के तीन जिले महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद के 19 विद्यालयों से 451 छात्र-छात्राओं एवं 31 संरक्षक दीदी,आचार्य कुल 485 की संख्या में सम्मिलित हुए हैं। तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली, निबंध लेखन, एकल अभिनय,शास्त्रीय नृत्य, तबला वादन, प्रश्न मंच, स्वरचित कविता, वंदे मातरम गायन, भजन, करते हुए परीक्षा संपन्न करेंगे।

परीक्षा समाप्ति पश्चात ओएमआर शीट को लिफ ाफ ा में कक्षा वार पैककर संबंधित परिजन या गायत्री शक्तिपीठ महासमुंद में जमा करेंगे । परीक्षा संचालन में यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो इस नंबर 9669368616 आशीष साहू, 7000676709 भारत साहू से संपर्क कर सकते हैं। इस वर्ष महासमुंद जिले में 325 स्कूल एवं 06 महाविद्यालय से 11000 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा में प्रत्येक स्तर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आकर्षक प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। यह जानकारी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी आशीष साहू, भारत साहू ने दी है।

इस कार्यक्रम में गीता पाठ, मानस प्रथमाक्षरी, तात्कालिक भाषण,तबला वादन, एकल अभिनय, भजन, प्रश्न मंच प्रतियोगिता, स्वरचित कविता, मूर्ति कला जैसे अनेक प्रतियोगिताएं भी होंगी। शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवर्धन प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाएं वहां अच्छा प्रदर्शन करें। अच्छा प्रदर्शन के आधार पर आपकी पहचान बनती है। देश में अनेक वैज्ञानिक हुए विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नये खोज कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में लिख दिया है। साथ ही उन्होंने वैज्ञानिक सत्येंद्र बोस, ईश्वर चंद्र विद्यासागर के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी।

विशेष अतिथि घनश्याम सोनी ने कहा कि देश में संस्कृति को बचाए रखने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर विशेष रूप से कार्य कर रही हैं। विद्या भारती द्वारा विद्यार्थियों में कला को जागृत करने के लिए ऐसे संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उनके द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने आए हुए बच्चों को अच्छा प्रदर्शन कर अपने विद्यालय परिवार का नाम रोशन करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन धर्मेंद्र महोबिया द्वारा किया गया।

 पूरे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य मनोज साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी दीपक शुक्ला, श्रीनिवास शुक्ला, हेमंत में महाडिक़, अनिवेश शर्मा, प्राचार्य राजश्री ठाकुर, प्रधानाचार्य कृष्णा चंद्राकर, बौधिक प्रभारी बलराम सेन एवं ेदीदी आचार्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट