महासमुन्द

काली पूजा 31 से
19-Oct-2024 2:54 PM
काली पूजा 31 से

महासमुंद, 19 अक्टूबर। सिटी स्पोर्टस क्लब में बंग समिति महासमुंद के तत्वावधान में सार्वजनिक काली पूजा समिति की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें इस वर्ष काली पूजा समारोह शहरवासियों का काली पूजन कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया है।

बंग समिति समिति ने विज्ञप्ति में बताया कि सार्वजनिक काली पूजन का यह 35वां वर्ष है। काली पूजन कार्यक्रम 4 दिवसीय होगा।  31 अक्टूबर को काली पूजा रात्रि 8 बजे से 1 नवंबर एवं 2 नवंबर को दर्शनार्थ कार्यक्रम, 3 नवंबर को संध्या 5 बजे से विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम के सफल संयोजन हेतु सार्वजनिक काली पूजा समिति का गठन किया गया है। संरक्षक डॉ. एस. एस. गुरुदत्ता, जसबीर मक्कड़, अध्यक्ष संदीप घोष, उपाध्यक्ष शुभ वर्मा, विशालदास, आशीष बोस, गिरीश बोस, सचिव डॉ.विजन बागची, सहसचिव डॉ.संजीव कर्माकर, संजय बोस, मनोज पाल, राजा मोहंतो, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय बोस समेत संचालक मंडल के सदस्य काम पर लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट