महासमुन्द

स्कूल, कॉलेजों के आसपास तंबाकू बेचने वालों पर कार्रवाई
31-May-2023 3:32 PM
स्कूल, कॉलेजों के आसपास तंबाकू बेचने वालों पर कार्रवाई

नशीले उत्पाद सेवन करने वालों की नि:शुल्क जांच भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 मई।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने स्कूल, कॉलेजों के आसपास 100 गज की दूरी पर तंबाकू बेच रहे विक्रेताओं के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की। साथ ही मेडिकल कॉलेज में नशीले उत्पादों का सेवन करने वालों का नि:शुल्क जांच किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार इस बार डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी वी नीड फूड नॉट टोबेको की थीम पर तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत सीएमएचओ डॉ. एचआर बंजारे के निर्देशन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित कुमार वर्मा व जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी के सहयोग से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रवर्तन दल द्वारा चालानी की कार्रवाई विकासखंड महासमुंद एवं बागबाहरा में की गई। 

कार्रवाई में औषधि निरीक्षक प्रियंका दीवान ने शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में आने वाले विद्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में कोटपा एक्ट 2003 की धारा 04 सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान पर प्रतिबंध के अंतर्गत कुल 26 चालान काटे।

इसी तरह विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय महासमुंद में एक दिवसीय नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ऐसे मरीज जो कि तंबाकू, गुटखा, गुड़ाखू, सिगरेट, बीड़ी इत्यादि नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, उनका नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच परीक्षण एवं परामर्श दिया गया। साथ ही धम्रपान करने वाले मरीजों का कार्बन मोनो आक्साइड स्मोकर लाइजर मशीन द्वारा श्वांस परीक्षण किया गया। 
उक्त शिविर में 56 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला।
 


अन्य पोस्ट