महासमुन्द

गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार
07-Sep-2025 6:47 PM
गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 7 सितंबर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फ ोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्रवाई करते हुए महासमुंद पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 9 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1लाख, 35 हजार रुपए एवं 1 स्कूटी 60 हजार रुपए, 2  मोबाइल कीमती 7 हजार रुपए बरामद किया है।

थाना कोमाखान क्षेत्र में 5 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति एक स्कूटी में एक बोरी के अंदर अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिये खरियार रोड कुर्रूमुडा ओडि़शा से नर्रा महासमुंद की ओर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम ने नर्रा नाका में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। तभी ओडि़शा की तरफ  से एक सुजुकी स्कूटी आते दिकी। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली। स्कूटी सवारोंने पूछताछ में अपना नाम रमेश बाघ उम्र 20 साल सिनापाली ओडि़शा तथा देवेन्द्र जगत उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 34 जगन्नाथ नगर पंडरी रायपुर बताया। इस दौरान स्कूटी के सामने  में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तौल करने पर 9 किलोग्राम गांजा था जिसे बरामद किया गया। दोनोंही आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट