महासमुन्द

आनलाईन गेम खेलते नाबालिग प्रेमजाल में फंस कर घर से भागी
02-Dec-2021 4:37 PM
आनलाईन गेम खेलते नाबालिग प्रेमजाल में फंस कर घर से भागी

साल भर बाद बिहार से बरामद, आरोपी भी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा,2 दिसंबर।
महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के गांव  की एक नाबालिग को भगा ले जाने वाले बिहार के एक युवक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। नाबालिग मोबाइल गेम में फ्री फायर गेम खेलते हुए चैटिंग के दौरान बिहार के लडक़े के प्रेमजाल में फंस कर घर से भाग गई थी।

पिथौरा पुलिस के अनुसार  थाना क्षेत्र के एक ग्राम की 16 वर्षीय लडक़ी अपने घर से 18 दिसंबर 2020 को गायब हो गई थी। आसपास पतासाजी के बाद परिजनों ने लडक़ी की गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज कराई  थी। जिस पर गुम इंसान कायम कर थाना प्रभारी केशव कोशले ने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी देकर गंभीरता से जांच प्रारम्भ की। जांच के दौरान लडक़ी के मोबाइल नम्बर को भी ट्रैस किया जा रहा था।

श्री कोशले ने बताया कि लडक़ी का मोबाइल नम्बर लगातार बिहार के जमुई गांव में ट्रेस हो रहा था। जिससे पुलिस को यह पता चल गया कि गुम हुई लडक़ी लगातार जमुई में ही है। इसके बाद एसपी महासंमूंद के मार्गदर्शन में पिथौरा पुलिस ने एक टीम बनाकर युवती को लेने जमुई भेज गया। इसके बाद बिहार पुलिस की मदद से जमुई में ही पिथौरा पुलिस ने युवती बरामद कर ली। वहीं नाबालिक लडक़ी के प्रेमी चंदन कुमार को पिथौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

युवती एवं आरोपी के बयान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग लडक़ी फ्री फायर नामक ऑनलाइन मोबाइल गेम खेलती थी। आनलाईन गेम खेलते खेलते ही यह नाबालिग युवती बिहार के युवक से प्रेम कर बैठी थी। आरोपी द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार उसने नाबालिग से शादी कर ली थी और साथ रहने लगा था। बहरहाल पिथौरा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

युवक पर धारा,363,366,376,2 ड,4 ,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट