महासमुन्द

अछोला-डूमरपाली में खुलेगा नवीन धान खरीदी केंद्र, जताया संसदीय सचिव का आभार
19-Nov-2021 6:15 PM
अछोला-डूमरपाली में खुलेगा नवीन धान खरीदी केंद्र, जताया संसदीय सचिव का आभार

महासमुंद, 19 नवंबर। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अछोला और डूमरपाली ढांक में नवीन धान खरीदी केंद्र खुलेगा। कल गुरूवार को राज्य शासन ने नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति दे दी। जिस पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

यहां यह बताना जरूरी है कि पिछले दिनों संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने डुमरपाली, अछोला में धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात की थी। जिस पर कल गुरूवार को राज्य शासन ने ग्राम अछोला व डूमरपाली ढांक में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की अनुमति दी है।

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन साहू, लंकेश्वर साहू, राजू दीवान, जगत देवदास, मायाराम टंडन, रेवती रमन पटेल, सोनू राज, प्रीतम यादव, शोभाराम पटेल, रत्थू राम ध्रुव, पवन ध्रुव, पुनाराम ध्रुव, कृपा राम ठाकुर, द्वारिका सिंह, जीत राम पटेल, मोतीलाल ठाकुर, सोन सिंह ध्रुव, रोहित कुमार पटेल, कृष्ण कुमार ठाकुर,  रामलाल पटेल, किशन यादव,  रामचंद्र यादव, छविलाल पटेल, भारत दीवान आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
 


अन्य पोस्ट