महासमुन्द

लाफिनखुर्द के हाईस्कूल भवन तक साढ़े 14 लाख से होगा पहुंच मार्ग निर्माण
19-Nov-2021 5:57 PM
लाफिनखुर्द के हाईस्कूल भवन तक साढ़े 14 लाख से होगा पहुंच मार्ग निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 नवंबर।
पूरे 14.53 लाख की लागत से ग्राम लाफिनखुर्द के मुख्य मार्ग से हाईस्कूल तक पहुंच मार्ग का निर्माण होगा। गुरूवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। गुरूवार को ग्राम लाफिनखुर्द में हाईस्कूल तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, सरपंच देवकुमार टंडन, अजय थवाईत, दिलीप चंद्राकर, लीलू साहू, रेखराज साहू मौजूद थे।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना से सार्वजनिक स्थलों तक आवागमन में आसानी होगी।

उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि इससे स्कूली बच्चों को बरसात के दिनों में आवाजाही में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं का प्राथमिकता के साथ विस्तार किया जा रहा है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से शहर सहित गांवों का चहुंमुखी विकास हो रहा है। हाईस्कूल मैदान का समतलीकरण व बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लोकेश कुमार साहू, संतोष कुमार साहू, सुंदर साहू, भारत सिंह साहू, प्रीति चंद्राकर, निरंजन साहू, तोरण साहू, सुशीला साहू, भुवनेश्वरी जांगड़े, विनीता, अंजलि दीवान, ममता ठाकुर, प्रकाश चंद्राकर, राधेश्याम सोनी सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट