महासमुन्द

पानी टंकियों की मशीन से सफाई, पानी के प्रेशर के साथ बाहर आया मलबा और काई
19-Nov-2021 5:49 PM
पानी टंकियों की मशीन से सफाई, पानी के प्रेशर के साथ बाहर आया मलबा और काई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 नवंबर।
शहर के नलों में आ रहे बदबूदार व गंदे पानी की लगातार शिकायत के बाद पालिका पांच ओवरहेड टंकियों की सफाई करा रही है। पांच साल से जमी डस्ट व काई को हटाने के लिए प्रेशर मशीन की मदद ली जा रही है। कल गुरूवार को तीन ओवरहेड टंकियों की सफाई मशीन के सहारे हुई।

शुक्रवार को दो जगहों के ओवरहेड टैंकों की सफाई हो रही है। ये सफाई रायपुर से आई टीम द्वारा की जा रही है। कल गुरूवार को जब टीम टंंकियों की सफाई के लिए अंदर घुसी तो वे काई व डस्ट की भरमार देख हैरान रह गए। टंकियों की सफाई प्रेशर मशीन के माध्यम से की गई। अंदर जमा डस्ट व काई को प्रेशर मशीन के सहारे पानी में बहाकर बाहर निकाला गया। तीनों टंकियों में भारी मात्रा में डस्ट व काई था। इस पर नगर पालिका के अफसरों की लापरवाही देखिए कि छह माह में साफ  होने वाले टंकियों की सफाई पांच साल बाद हो रही है। माना जा रहा है कि इसी के कारण पानी में बदबू आ रहा था। टीम ने मशीन की सहायता से डस्ट व काई की सफाई की। एक टंकी की सफाई करीब पांच घंटे में हुई।

इस संबंध में नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि लंबे समय के बाद सफाई होने के कारण टंकियों में काई व नदी के पानी के साथ आने वाला डस्ट जम गया था। मशीन से टंकियों की सफाई कराई जा रही है। तीन टंकियों की सफाई के बाद पानी की सप्लाई होगी, इसके बाद पता चलेगा कि पानी गंदा व बदबूदार कहां से आ रहा है।

गुरूवार को शहरी की आधी आबादी को पानी की सप्लाई नलों से नहीं हुई है, लेकिन पालिका ने 20 टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की। बस स्टैंड, नेहरु चौक, व पिटियाझर पानी टंकियों की सफाई हुई। इसकी वजह से सुबह व शाम 15 वार्डों में नलों से पानी की सप्लाई प्रभावित रही। पालिका ने वार्डवासी को पानी की समस्या न हो इसके लिए वार्ड क्रमांक 1, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23 और 25 में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की। बाकी वार्डों में  आज पानी नहीं मिला है।

रायपुर से आई टीम ने कल पांच घंटे में एक टंकी की सफाई की। सुबह साढ़े दस बजे बस स्टैंड टंकी की पहले स॥ाई शुरू हुई।
टीम ने करीब पांच घंटे यानी साढ़े तीन बजे तक टंकी के अंदर घुसकर प्रेशर मशीन के सहारे डस्ट व जमे काई को पानी के माध्यम से बाहर निकाला। इसके बाद टीम चार बजे पिटियाझर स्थित टंकी में सफाई के लिए चढ़े, जिसकी सफाई रात आठ बजे तक हुई। इसके बाद 9 बजे से देर रात तक नेहरु चौक स्थित टंकी की सफाई हुई।


अन्य पोस्ट