महासमुन्द

नलों में अब नहीं आएगा गंदा बदबूदार पानी, टंकियों की सफाई शुरू
18-Nov-2021 6:03 PM
नलों में अब नहीं आएगा गंदा बदबूदार पानी, टंकियों की सफाई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 नवंबर।
नगरवासियों को साफ पानी मुहैया कराने की नीयत से पांच सालों बाद पानी टंकियों को साफ करने का काम आज से शुरू हुआ है। कुछ दिनों से शहर में बेहद गंदा बदबूदार पानी नलों से सप्लाई की जा रही थी। लिहाजा गुरूवार को शहर की आधी आबादी को पानी नहीं मिलेगा।

नगर पालिका की ओर से जिन घरों में टेप नल के जरिए पानी की सप्लाई होती है, वहां आज पानी सप्लाई बाधित रहेगी। पालिका प्रशासन की ओर से शहर की 3 ओवरहेड टैंक की सफ ाई कराई जाएगी। कल बुधवार की शाम को पानी सप्लाई के बाद इन टंकियों को खाली करा लिया गया है। सुबह से सफाई का काम शुरू हुआ है। सुबह और शाम के समय इन टंकियों से शहर के 15 वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इस तरह आज बस स्टैंड, नेहरू चौक व पिटियाझर में सुबह और शाम पानी सप्लाई बाधित है। इनमें वार्ड क्रमांक1, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23 और 25 शामिल हैं।

गुरूवार की सुबह शहर के बस स्टैंड, नेहरू चौक व पिटियाझर पानी टंकी की सफ ाई समेत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। इसीलिए महासमुंद के करीब 15 वार्डों में पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि पानी टंकियों की सफाई जरूरी है। समय-समय पर यह काम किया जाता है, ताकि शहरवासियों को साफ  पानी मिल सके। इसीलिए टंकियों की सफाई और संधारण कार्य कराया जा रहा है। कल शुक्रवार से पानी की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी।

नगर पालिका में पदस्थ जल विभाग के कर्मचारियों की मानें तो पानी सप्लाई जिस ओवरहेड टैंक से की जाती है, उनकी सफाई हर 6 महीने में होनी चाहिए। क्योंकि 6 महीने में टंकियों में काई, कचरा, रेत सहित अन्य गंदगी जमा हो जाती है। इससे पानी दूषित होता है और साथ ही गंदे पानी की सप्लाई हो जाती है। सूत्रों की मानें तो वर्तमान में नगर पालिका जिन 3 ओवरहेड टैंक की सफाई करा रही है, उसकी पिछले पांच सालों से सफाई ही नहीं हुई। जल विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में कई बार पालिका प्रशासन को जानकारी दी, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।

ज्ञात हो कि पिछले काफी समय से महासमुंद शहर के नागरिक गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई से परेशान थे। पहले तो नगर पालिका के बेलसोंडा स्थित फिल्टर प्लांट में तकनीकी खामियों के कारण गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी। फिल्टर प्लांट की टंकी की सफाई और ब्लीचिंग पाउडर आने के बाद भी शहर के कई इलाकों से गंदे और बदबूदार पानी की शिकायतें आ रही थी।
 


अन्य पोस्ट