महासमुन्द

12 को नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा, महासमुंद के बच्चे भी होंगे शामिल
11-Nov-2021 5:38 PM
12 को नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा, महासमुंद के बच्चे भी होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11 नवंबर।
सीबीएसई पूरे भारत में विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर को जांचने के लिए 12 नवंबर को पूरे भारत देश में एक साथ नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा आयोजित कर रहा है। इस परीक्षा में महासमुंद जिले के बच्चे भी शामिल होंगे। इसके लिए जिले के करीब 185 स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में करीब साढ़े पांच हजार से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूल शामिल हैं।

मालूम हो कि हर 3 साल बाद नेशनल अचीवमेंट सर्वे कराती है। इस बार 12 नवंबर को पूरे देश में ये सर्वे हो रहा है। यानी एक साथ पूरे भारत में यह परीक्षा 12 नवंबर को आयोजित होगी। परीक्षा के बाद जिले में पढ़ाई व बच्चों के बौद्धिक स्तर का पता चलेगा। प्रदेश व देश के दूसरे हिस्से के विद्यार्थियों के साथ इसका तुलनात्मक अध्ययन भी हो पाएगा।

खामियां मिलने पर उनमें सुधार किया जाएगा और जरूरत पडऩे पर शिक्षा नीति में भी बदलाव किया जा सकेगा। सीबीएसई की ओर से 2020 में यह सर्वे कराया जाना था, लेकिन कोविड के कारण ये सर्वे नहीं हो पाया था। स्कूल खुलने के बाद अब ये सर्वे होने जा रहा है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा सीबीएसई करा रहा है, वहीं प्रश्न पत्र एनसीईआरटी ने तैयार किए हैं।

परीक्षा के नोडल अफसर डाइट के व्याख्याता संतोष साहू ने बताया कि बच्चों के बौद्धिक स्तर व पढ़ाई की गुणवत्ता का पता लगाने पूरे भारत देश में एक साथ परीक्षा आयोजित की जा रही है। 37 राज्य 735 जिले से करीब दो लाख बच्चे इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। महामसुंद जिले से करीब साढ़े पांच हजार से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। ओएमआर शीट में ये बच्चे परीक्षा देंगे।

185 स्कूलों के तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में तीसरी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों से हिंदी, गणित और सामाजिक विज्ञान विषय। आठवीं के लिए हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय और दसवीं के लिए हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान आदि को शामिल किया गया है।

तीसरी कक्षा की परीक्षा में 47, पांचवीं कक्षा की परीक्षा में 55, आठवीं कक्षा की परीक्षा में 60 और दसवीं कक्षा की परीक्षा 70 नंबर की होगी। इसी तरह तीसरी और आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 90 मिनट और आठवीं व दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 120 मिनट का समय प्रश्नों को हल करने के लिए दिया जाएगा।

इस साल पिथौरा के सेंट फ्रांसेस स्कूल को परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए दिल्ली से फील्ड इन्वेस्टीगेटर की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं नोडल अफसर भी तय किए गए हैं। परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सभी शिक्षकों को फील्ड इन्वेस्टीगेटर की ओर से ट्रेनिंग भी दी गई है।

इस परीक्षा के प्रश्न-पत्र दिल्ली एनसीईआरटी ने तैयार किए हैं। प्रश्न-पत्र पिथौरा स्कूल पहुंच गया है। दूरस्थ अंचलों के स्कूलों को आज प्रश्न-पत्र आवंटित किया जाएगा। वहीं निकटतम स्कूलों के प्राचार्य को कल दिया जाएगा। परीक्षा के लिए जरूरी गोपनीयता भी बरती जाएगा। ताकि बच्चों की बौद्धक स्तर का पता चले।


अन्य पोस्ट