महासमुन्द

वाहन की टक्क र से युवक की मौत
03-Nov-2021 4:58 PM
वाहन की टक्क र से युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 नवम्बर।
ससुराल जा रहे एक युवक को चारपहिया गाड़ी  ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मैजिक गाड़ी के चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। घटना सोमवार साढ़ेे दस बजे तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम लिलेसर की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चरौदा निवासी रोहित बरिहा की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बाइक से ससुराल बढ़ईपाली जाने के लिए घर से निकला था। युवक ग्राम लिलेसर के पास था तभी ग्राम बेल्डीह की तरफ से आ रही टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 06 जीडी 5610 के चालक सुनील नागरची ने उन्हें टक्कर मार दी। रोहित बिरहा के सिर व बाएं कनपटी में गंभीर चोट आने और ज्यादा खून बहने से मौत हो गई।
 


अन्य पोस्ट