महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 नवम्बर। ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर बाइक व गांजा से भरी बोरी को छोडक़र जंगल की ओर फरार हो गया। टीम ने आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। टीम ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक व 4 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है। जब्त गांजा की कीमत 10 हजार एवं बाइक की 20 हजार रुपए आंकी गई है।
बुंदेली चौकी प्रभारी मनोरथ जोशी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर टीम बुंदेली व छिंदौली मार्ग जाने वाले तिराहा के पास तैनात थी। युवक तिराहा की ओर आ रहा था। पुलिस टीम को देख वह अपनी बाइक मोडक़र तेज रफ्तार से भागने लगा। कच्ची सडक़ की ओर मुड़ा और गाड़ी छोडक़र जंगल की ओर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल का कहना है कि बार्डर पर टीम तैनात है और वाहनों कि चेकिंग करने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। अंदरूनी रास्तों के लिए थाना स्टॉफ को लगातार पेट्रोलिंग व रात में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम लगातार ऐसे रास्तों में नजर बनाए रहती है, वहीं मुखबिर भी सक्रिय रहते हैं।
हाइवे से अन्य राज्यों के तस्कर गांजा ले जाने का प्रयास करते हैं, लेकिन पुलिस की चेकिंग की वजह से वे पकड़े जाते हैं। ये तस्कर पकड़े न जाएं, इसलिए अलग-अलग पैंतरे अपनाते हैं। बावजूद इसके चेकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ जाते हैं। वहीं छग राज्य के अन्य जिलों में गांजा की तस्करी करने के लिए लोकल तस्कर अंदरूनी रास्तों का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इन रास्तों में पुलिस की चेकिंग नहीं होती।