महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 नवम्बर। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए दूसरी सूची जारी हो गई है। इस सूची में जिले के 271 बच्चों का नाम शामिल हंै। इन बच्चों को नवंबर के अंतिम तक आवंटित स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भी 576 सीटें खाली रह जाएंगी। चयनित बच्चों के दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।
दूसरे चरण में 830 सीटों के लिए आवेदन मंगाए गए थे, लेकिन 271 लोगों ने ही आवेदन किया था। ऐसे में पात्रता के आधार पर इन सभी बच्चों का चयन कर लिया गया है। इस बार कोरोना काल की वजह से प्रवेश में लेट लतीफी हो गई है। अक्टूबर तक दूसरे चरण का प्रवेश पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन लॉटरी निकलने में देरी होने के कारण अब बच्चों को नवंबर में प्रवेश दिया जाएगा। दीपावली त्योहार के कारण फिलहाल सप्ताहभर स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद ही बच्चों का प्रवेश शुरू होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आरटीई प्रभारी देवेन्द्र साहू ने बताया कि पहले चरण में प्रवेश के बाद 830 सीट खाली थी। 227 निजी स्कूलों में खाली सीटों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक दूसरे चरण के लिए आवेदन करने पोर्टल खोला गया था। 18 अक्टूबर को लॉटरी निकलनी थी, लेकिन नहीं निकली। बीते सप्ताह ही लॉटरी दूसरे चरण की निकली है। दूसरे चरण में सीट खाली है, उसे भरने के लिए विभाग तीसरे चरण की तैयारी में जुट गया है, लेकिन पूरे प्रदेश में दूसरे चरण का प्रवेश समाप्त होने के बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही आरटीई सीट आवंटन में देरी हो गई है। यदि तीसरे चरण की प्रक्रिया की जाती हैए तो छमाही परीक्षा तक प्रवेश कार्य चलते रहेंगे। यही वजह है कि मौजूदा सत्र में तीसरे चरण की लॉटरी नहीं निकलने का फैसला लिया गया है। जिले में आरटीई के अंतर्गत 2168 सीट है। इनमें से 1330 पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया में बच्चों को प्रवेश दिया गया वहीं 838 सीट खाली रह गई थी। दूसरे चरण में सीट आवंटित कर दी गई है। पखवाड़े तक स्कूलों को स्थिति अपडेट करनी होगी।