महासमुन्द

वेबसाइट बंद, तीन दिनों तक लोक सेवा केंद्र में नहीं होगा काम
25-Oct-2021 6:17 PM
वेबसाइट बंद, तीन दिनों तक लोक सेवा केंद्र में नहीं होगा काम

महासमुंद, 25 अक्टूबर। आज से तीन दिनों तक लोक सेवा केंद्र में आय, जाति सहित विभिन्न कार्य नहीं हो पाएंगे।  शनिवार से यहां काम बंद हो गया है। इसका कारण ई-डिस्ट्रिक की वेबसाइट का बंद होना है और आगामी बुधवार से काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि वेबसाइट को शनिवार की शाम से मेंटेनेंस के लिए बंद किया गया है। यही कारण है कि आगामी तीन दिनों तक आय, जाति, निवास सहित अन्य किसी भी कार्य के लिए पोर्टल में आवेदन नहीं किया जा सकेगा और न ही पूर्व के आवेदनों का निराकरण हो पाएगा। जानकारी मिली है कि शासन ने मेंटनेंस करने के लिए शनिवार को साइट बंद करने का निर्णय लिया और इसकी जानकारी लोक सेवा केंद्र को दी। मेंटनेंस के बाद अब वेबसाइट सीधे मंगलवार को खुलेगी, जिसके बाद काम शुरू होगा। माना जा रहा है कि वेबसाइट में मेंटनेंस के बाद कार्य में गति आएगी।
 


अन्य पोस्ट