कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 नवंबर। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल के निर्देशन में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई सीजी गल्र्स 1 बटालियन के द्वारा 76वें एनसीसी स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी, साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्यअतिथि के रूप में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बस्तर संभाग प्रमुख सुब्रत साहा तथा जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, सीजी गल्र्स 1 बटालियन परचनपाल से सूबेदार नगेंद्र पॉल, महात्मा गांधी वार्ड स्कूल की एएनओ पद्मा पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय प्रांगण के बाहर एनसीसी का ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात मंच पर मां भारती के छायाचित्र पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। सबसे पहले संस्था के प्राचार्य श्री पटेल ने स्वागत उद्बोधन दिया।
कैडेट कुसुम पाण्डेय ने कार्यक्रम की प्रस्तावना का वाचन करते हुए बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर भारत में दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है, जिसमें 1.2 मिलियन से अधिक कैडेट हैं। यह भारतीय सेना से संबद्ध एक स्वैच्छिक संगठन है। एनसीसी भी शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है। एनसीसी का गठन 15 जुलाई 1948 को हुआ था। हालांकि एनसीसी दिवस हर साल नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। क्योंकि उस दिन 1947 में दिल्ली में पहली इकाइयां स्थापित की गई थीं।
सूबेदार नागेन्द्र पॉल तथा पद्मा मैम ने अपने वक्तव्य में एनसीसी इकाई की स्थापना, उद्देश्य एवं उसके अन्य पहलुओं की विस्तार से चर्चा की व बताया कि एनसीसी के कैडेट्स शांतिकाल तथा युद्धकाल दोनों ही परिस्थितियों में देश सेवा में लगे रहते हैं। अनुशासन तथा एकता के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए एनसीसी की विभिन्न सीनियर व जूनियर विंग्स में 10 एवं 12 दिनों के कैंप का भी आयोजन किया जाता है।
कैडेट्स के द्वारा स्वच्छता, स्वास्थ्य, यातायात जागरूकता के साथ ही रक्तदान जैसे समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक सूरज यादव ने बताया कि वे भी इसी महाविद्यालय के पूर्व छात्र और पूर्व एनसीसी कैडेट रह चुके हैं और एनसीसी में रहते हुए ही उन्हें सेना में जाने की भावना आई और एक सैनिक के तौर पर देश की सेवा करने का मौका मिला। मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक सुब्रत साहा ने अपने वक्तव्य में इस आयोजन की सराहना करते हुए एनसीसी द्वारा छात्रों में अनुशासन और दृढ़ता की भावना जागृत की जाती है। कैडेट्स के द्वारा समय समय पे देश व समाजसेवा के कार्य लोगों को भी देश सेवा हेतु प्रेरित करते हैं। पढ़ाई के साथ साथ एनसीसी जैसी शिक्षणेत्तर गतिविधियों में संलग्न रहने से छात्रों के शारीरिक और बौद्धिक विकास में सहयोग मिलता है।
महाविद्यालय की प्रयोगशाला तकनीशियन तथा प्रभारी ईनो सुश्री अंजना पराते के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन कैडेट सत्यवती वड्डे तथा डीकेश्वरी ने एवं आभार प्रदर्शन प्राध्यापक शशिभूषण कन्नौजे ने किया।
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स अंजली, कुसुमलता, प्रतिमा, कौशल्या, योगिता, पुनीता, चांदनी, गरिमा, संदीपा, सरिता, कलावती, बालमती और त्रिशा मंडावी ने गायन एवं नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने मिलकर कुल 4 यूनिट रक्तदान किया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ . किरण नूरूटी, डॉ. पुरोहित सोरी, शोभाराम यादव, रूपा सोरी, डॉ. अलका शुक्ला, डॉ. देवाशीष हालदार, नसीर अहमद, आकाश वासनीकर, अर्जुन सिंह नेताम, समलेश पोटाई, लोचन सिंह वर्मा, सभी अतिथि व्याख्याता, प्रयोगशाला तकनीशियन, अन्य स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।