कोण्डागांव

किसानों को बीमा शर्तों एवं क्षतिपूर्ति भुगतान के प्रति करें जागरूक-सुरेंद्र
31-Dec-2022 9:11 PM
किसानों को बीमा शर्तों एवं क्षतिपूर्ति भुगतान के प्रति करें जागरूक-सुरेंद्र

राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने किसानों एवं अफसरों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 दिसंबर। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा तथा उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर सहित सदस्य जीवनलाल सेठिया द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा प्रगतिशील कृषकों के साथ समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की।  इस बैठक में अध्यक्ष श्री शर्मा ने किसानों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं तथा मांगों को सुनते हुए उन्हें शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा इनका लाभ प्राप्त करने हेतु अधिकारियों से संपर्क कर उन्नत तकनीक के द्वारा कृषि को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया।

उन्होंने जिले में रागी तथा कोदो-कुटकी के क्षेत्र में हो रहे बेहतरीन कार्य की प्रशंसा करते हुए। जिले में धान के स्थान पर अन्य फसलों को योजना अंतर्गत बढ़ावा देने को कहा ताकि किसानों को अतिरिक्त आय के साथ उनकी भूमि को भी संरक्षित किया जा सके। इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए किसानों को बीमा की शर्तों तथा क्षतिपूर्ति भुगतान की परिस्थितियों के संबंध में जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार तथा सभाओं के माध्यम से जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विकास निगम की अनुपयोगी भूमि को सामुदायिक कृषि के रूप में विकसित कर वहां पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना तथा अन्य योजनाओं के माध्यम से कृषि करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए और उर्वरकों की मांग एवं आपूर्ति के संबंध में भी जानकारी ली। जहां उन्होंने उर्वरक विक्रय करने वाले दुकानों में सामने स्पष्ट रूप से मूल्य अंकित करवाने तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर इन दुकानों में जाकर आकस्मिक जांच करने को कहा साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 14447 पर किसानों को संपर्क करने को कहा।

उन्होंने गोठान समितियों की वर्ष में दो बार बैठक लेकर गोठान समूहों तथा किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने को कहा। रबी फसलों में मिलेट कोदो कुटकी एवं रागी को भी प्रोत्साहित करने हेतु भी निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उचित पोषण बाड़ी विकास योजना, सामुदायिक बाडिय़ों के उन्नयन तथा इनके उत्पादों के विक्रय, नस्ल सुधार कार्यक्रम, बोरवेल उत्खनन, सिल्क सोलर पंप की स्थापना आदि पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, कृषि विभाग के संयुक्त संचालक विनोद वर्मा, उपसंचालक डीपी तांडे, उद्यानिकी अधिकारी लोकेश्वर ध्रुव, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी हितेश मिश्रा, सहायक संचालक एमएस कमल सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट