कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 जुलाई। जिले के बांसकोट चौकी क्षेत्र अंतर्गत हरवेल गांव के साप्ताहिक बाजार में बुधवार को पुलिस ने दो आरोपियों को खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलाते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि असामाजिक तत्वों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए। निर्देश के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अरुण नेताम के मार्गदर्शन में, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश साहू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर 15 जुलाई को रवाना किया गया।
इलाके में गश्त के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हरवेल गांव के साप्ताहिक बाजार में जंगल के पास दो व्यक्ति लोगों को इक_ा कर पैसे का दांव लगाकर खुडख़ुडिय़ा जुआ खेला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बताये स्थान पर पहुंचकर दबिश दी और जुआ खेलाते दो आरोपियों भगवान उर्फ भगबान मरकाम और साधूराम गोंड़ दोनों निवासी थाना कुंदई, जिला नवरंगपुरी, ओडिशा को गिरफ्तार किया।
मौके से पुलिस ने खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलाने की सामग्री और अन्य सामान जब्त किया, जिसमें एक रंगीन लेटर पट्टी जिसमें पान, ईंट, हुकुम, चीड़ी, झंडा, मुंडा के चित्र बने थे, छह प्लास्टिक की गोटियां, एक बांस की टोकरी, एक फड़, एक थैला, नकद रकम 5 हजार 450 रुपए और चार मोटरसाइकिल शामिल है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार की गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।