कोण्डागांव

सितम्बर तक पहला टनल, जुलाई तक दूसरा टनल होगा पूर्ण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 18 जुलाई। केंद्र सरकार के द्वारा भारतमाला प्रोजेक्ट जो रायपुर से विशाखापत्तनम तक बन रहा है, इस बीच छत्तीसगढ़ में पहला ट्विन टनल का निर्माण हो रहा है। केशकाल 25 किमी दूर बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मांझीनगढ़ के पहाडिय़ों के नीचे 2.7 किलोमीटर लंबी ट्विन टनल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है । जिसे आज कोंडागांव कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना इस टनल का निरीक्षण करने पहुंची थीं।
इस दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य मे लगे इंजीनियरों से बातचीत करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी ली । साथ ही सुरक्षा सम्बंधित मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समय मे निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, वहीं बताया गया कि सितम्बर तक पहला टनल व जुलाई 2026 तक दोनों टनल बन कर तैयार हो जाएगा।
इस दौरान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बताया कि आज मैंने मांझीनगढ़ पहाड़ के नीचे बन रही इस टनल का निरीक्षण किया। यहां कार्यरत अधिकारियों को सुरक्षा सम्बंधित मानकों का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। हमारा प्रयास है कि सितम्बर तक एक टनल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। भारतमाता प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस सडक़ के निर्माण से कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे बस्तर के विकास को गति मिलेगी ।
टनल के इंजीनियर श्रीनिवास ने बताया कि टनल का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। दोनों टनल लगभग 4.5 किलोमीटर पूरा हो चुका है, जो कि मार्च तक पूरा हो जाएगा। वहीं दूसरी टनल का कार्य केवल 500 मीटर शेष है जो हम सितम्बर तक पूरा करने वाले हैं। पहाड़ों के नीचे से टनल का निर्माण करना हमारे लिए शुरुआत में काफी चुनौतीपूर्ण रहा। लेकिन अब सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए तेज गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान केशकाल एसडीएम अंकित चौहान, तहसीलदार फनेश्वर सोम, जनपद पंचायत सीईओ, बीईओ, आरईएस एसडीओ, सबइंजीनियर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।