कोण्डागांव

राव को संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान
16-Jul-2025 10:43 PM
राव को संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 जुलाई। जिला व विकास खंड कोंडागांव के संकुल केंद्र करंजी परिवार ने शिक्षक टी.ऐंकट राव को शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा के सौंदर्यीकरण,शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान के लिए संकुल परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

शिक्षक राव ने शैक्षणिक जगत में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक एवं बौद्धिक क्षेत्रों मे भी लगातार सक्रिय रहते हुए संस्था के छात्र छात्राओं को प्रेरित कर उनका मार्गदर्शन किया।उनकी शाला कोंडागांव जिले के सबसे खूबसूरत शालाओं मे से एक मानी जाती है। इनके किए गए प्रयासों के कारण पूर्व मे हाई स्कूल करंजी को जिला प्रशासन  द्वारा बेस्ट ऑफ द बेस्ट हाई स्कूल के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।शिक्षक राव बालिका शिक्षा,पृथ्वी दिवस,अगस्त क्रांति दिवस,संविधान दिवस,राष्ट्रीय एकता दिवस, योग दिवस,जैसे महत्वपूर्ण दिवसों के साथ साथ विभिन्न जगजागरण अभियान जैसे स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण,मतदाता जागरूकता अभियान,साक्षरता अभियान,जल बचाओ अभियान,जंगल बचाओ अभियान जैसे अनेकों अभियान से ग्रामवासियों को जोडक़र उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया। इसके अलावा विशेष दिवसों पर छात्र छात्राओं को मानव श्रृंखला का रूप दे कर उनके माध्यम से विभिन्न अभियानों,शासन की योजनाओं के प्रति समाज को प्रेरित करने का कार्य किया है।

नो पॉलीथिन अभियान से जुडक़र हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोडक़र पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे है।राष्ट्रीय सेवा योजना की तर्ज पर टीम संकल्प के गठन के बाद स्वयं के व्यय से प्राथमिक स्तर के बच्चों की टीम उमंग का गठन किया है जो समय समय पर इनके नेतृत्व मे विभिन्न जनजागरण अभियान चलाकर शासन की योजनाओं व राष्ट्रीय संदेशों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करते है।


अन्य पोस्ट