कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 जुलाई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के अध्यक्षता में अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विचाराधीन कैदियों के मामलों की समीक्षा करना और यह सुनिश्चित करना था कि ऐसे कैदियों को अनावश्यक रूप से लंबे समय तक हिरासत में न रखा जाए, और उनके कानूनी अधिकारों का संरक्षण हो।
बैठक में विभिन्न मामलों की गहन समीक्षा की गई, जिनमें विशेष रूप से उन विचाराधीन कैदियों के मामले शामिल थे जिन्होने अपनी अधिकतम कारावास अवधि का आधा या उससे अधिक समय हिरासत में बिता लिया है, या जिनके मामले में सुनवाई में अत्यधिक विलंब हो रहा है। कमेटी ने ऐसे कैदियों की पहचान की जिनके मामलों में जमानत पर रिहाई, त्वरित सुनवाई, या कानूनी सहायता के माध्यम से उचित समाधान निकाला जा सकता है, इसके साथ ही 70 वर्ष से उपर जेल में परिरूद्ध विचाराधीन बंदियों के संबंध में भी चर्चा किया गया।
बैठक में नुपुर राशि पन्ना कलेक्टर, वाय अक्षय कुमार पुलिस अधीक्षक, रेश्मा बैरागी पटेल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव तथा गायत्री साय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उपस्थित रहे।