कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 जुलाई। कोंडागांव जिले में खरीफ फसल वर्ष की शुरुआत के साथ ही खाद-बीज के बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं। एग्रीकल्चर विभाग भले ही दावा कर रहा है कि किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद-बीज मिले, इसके लिए जिले के पांचों ब्लॉकों में निगरानी की जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
हाल ही में नायक किसान मित्र केंद्र पर कृषि विभाग की टीम ने छापा मारा। जांच में पाया गया कि संचालक होरीलाल नायक के पास न तो उर्वरक बेचने का लाइसेंस है, और न ही कोई वैध दस्तावेज। जैविक खाद के नाम पर वह किसानों को बायो स्टिम्युलेंट मनमाने दाम पर बेच रहा था। पूछताछ में संचालक ने इसे चैन मार्केटिंग के माध्यम से बेचना स्वीकारा, लेकिन विभागीय उर्वरक निरीक्षक शशि नाग ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के उर्वरक के विक्रय हेतु विभागीय लाइसेंस अनिवार्य है।
जिले में कई खाद-बीज दुकानें आज भी बिना लाइसेंस चल रही हैं, जो किसानों को नकली जैविक खाद बेचकर लूट रही हैं।


