कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जुलाई। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में एक बार फिर सडक़ हादसा हुआ, जिसमें रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने मस्जिद चौक के पास सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने वाहन को डिवाइडर पार कर गलत दिशा में लाकर टक्कर मारी हैं। हादसे के बाद आक्रोशित व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने लगभग आधे घंटे तक नेशनल हाईवे 30 को मस्जिद चौक पर जाम कर दिया। जाम के चलते मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप हो गया।
जानकारी के अनुसार, राम मंदिर तालाब के पास नेशनल हाईवे 30 पर पूर्व में हुए भूस्खलन के चलते मस्जिद चौक से राम मंदिर तालाब तक का मार्ग बैरिकेड लगाकर एक तरफा (ऑन-वे) कर दिया गया है। इसके चलते हाईवे पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बढ़े हुए दबाव में ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद व्यापारी और आमजन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर नाराजगी जताते नजर आए। स्थानीयों का कहना है कि मस्जिद चौक और राम मंदिर तालाब मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद हैं, जिससे रात के समय दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। साथ ही क्षतिग्रस्त सडक़ की मरम्मत में भी एनएचएआई हीलाहवाली कर रहा है। व्यापारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सडक़ की खराब हालत और रोशनी की कमी ने पूरे इलाके को दुर्घटनाग्रस्त बना दिया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सडक़ मरम्मत हो और स्ट्रीट लाइट चालू की जाए।
हालात बिगड़ते देख, पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार द्वारा फोन पर व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर समझाइश दी गई, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई और यातायात पुन: बहाल किया गया।