कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जुलाई। बुधवार को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक शिवराज सिंह ठाकुर एवं जिला सचिव हीरालाल नेताम के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सामने एकत्र होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र के समान महंगाई भत्ते, लंबित एरियर्स, वेतन विसंगति, पदोन्नति वेतनमान, कैसलेस चिकित्सा सुविधा सहित पुरानी पेंशन योजना बहाली जैसी प्रमुख मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। इस दौरान फेडरेशन ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन मांगों पर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।