कोण्डागांव

कोण्डागांव, 18 जुलाई। फरसगांव पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत् गुम महिला को दस्तयाब किया। वह 9 दिन पूर्व घर से बिना बताये लापता हुई थी। फरसगांव पुलिस के सहयोगात्मक कार्य से गुम महिला को पाकर परिजनों ने धन्यवाद दिया।
प्रार्थी जयलाल कोर्राम ने 16 जुलाई को थाना आकर गुम इंसान की सूचना दर्ज कराया कि प्रार्थी की पत्नी रैयमति कोर्राम (जनपद सदस्य) आलोर खासपारा हाल झुलनाडिही 9 जुलाई को घर से बिना बताये निकली थी। वापस घर नहीं आने से आस पास एवं परिजनों के यहाँ पता तलाश किया गया। कहीं नहीं मिलने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में गुम इंसान कायम कर पता तलाश में लिया गया।
पता तलाश के दौरान गुम महिला का सूचना ग्राम तितरकुटी थाना परपा जगदलपुर जिला बस्तर क्षेत्र में मिलने पर ग्राम तितरकुटी जगदलपुर जाकर गुम इंसान रैयमति कोर्राम को पूछताछ करने पर अपने आप को जनपद सदस्य ग्राम आलोर की रहने वाली तथा अपने रिश्तेदार के घर आना बतायी।
दस्तयाब बाद सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपूर्द किया गया। फरसगांव पुलिस के सहयोगात्मक एवं सराहनीय कार्य से परिजन गुम इंसान को अपने बीच पाकर खुशी से थाना फरसगांव पुलिस को धन्यवाद दिये ।