कोण्डागांव

लक्ष्य कोचिंग संस्थान के प्रेरणा पथ कार्यक्रम में युवाओं से किया संवाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जुलाई। लक्ष्य नि:शुल्क कोचिंग संस्थान कोंडागांव में बुधवार को जिले के पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से रूबरू हुए। इस दौरान मार्गदर्शन एवं मोटीवेशन के इस प्रेरणा पथ कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान आने वाली समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान संस्थान में अध्ययनरत सभी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष रूप से पुलिस आरक्षक की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को आगे की लिखित परीक्षा के लिए उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया, साथ ही यूपीएससी, सीजीपीएससी, व्यापम, प्रयोगशाला परिचारक, एस एस सी, रेलवे की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पढ़ाई में निरंतरता बनाये रखने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि सफलता पाने के लिए आपको अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर फोकस रखना होगा, जिससे आपको मंजिल अवश्य मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्य कोचिंग संस्थान कोंडागांव में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवाई जाती है। साथ ही साथ प्रत्येक शनिवार को नि:शुल्क टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। संस्थान में प्रवेश या इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला पंचायत के पीछे लक्ष्य कोचिंग संस्थान में संपर्क किया जा सकता है।