कोण्डागांव

कोंडागांव, 18 जुलाई। शुक्रवार को डीएमसी ईमल बघेल के द्वारा विकासखंड कोंडागांव के प्राथमिक शाला छिंद भाटा माध्यमिक शाला डोंगरी पारा प्राथमिक शाला डोंगरी पारा संचलित बलवाड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में छिंद भाटा स्कूल के मध्यान्ह भोजन ब्यवस्था संतोषप्रद नहीं था, इस हेतु प्रधान पाठक को अंतिम चेतावनी देते हुए सुधार हेतु निर्देशित किया गया है।
प्राथमिक माध्यमिक शाला डोंगरी पारा के शैक्षणिक ब्यवस्था अच्छा पाया गया। मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता युक्त पाया गया! शालेय सभी अभिलेख संधारित पाया गया। बालवाड़ी भी संचालन पाया गया। स्कूल में सभी शिक्षक उपस्थित मिले।
डोंगरी गुडा स्कूल में ग्राम के गृहनी के साथ अंगना माँ शिक्षा के सम्बंधित बैठक में भी डीएमसी शामिल होकर शासन द्वारा संचालित अंगना म शिक्षा के सम्बन्ध में उपस्थित ग्रामीण माताओं को स्थानीय हलबी बोली में जागरूक किया।