गरियाबंद

परख के लिए दो स्कूलों के 39 बच्चों का चयन
07-Dec-2024 2:41 PM
परख के लिए दो स्कूलों के 39 बच्चों का चयन

नवापारा-राजिम, 7 दिसंबर। विकास खंड अभनपुर के संकुल केन्द्र पीएम हरिहर उमावि नवापारा राजिम की 18 शालाओं में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 4 दिसम्बर 2024 की परीक्षा में तीसरे चरण में नवकार पब्लिक स्कूल नवापारा से कक्षा 9वीं के 9 बच्चे एवं परमेश्वरी उमावि. तरी नवापारा से 30 बच्चों का चयन हुआ। उक्त दिवस में संकुल प्राचार्य फाखरा खानम दानी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राकेश साहू ने दोनों केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्राचार्य एफ. के दानी ने दोनों शालाओं की टीम को और इस कार्य में संलग्न शिक्षकों को बधाई प्रेषित की है। संकुल समन्वयक विनोद साहनी द्वारा उक्त जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट