गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 दिसंबर। सहकारी संस्थाओं में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में अव्यवस्थाओं के नाम पर कांग्रेस पार्टी नेताओं द्वारा जो आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। उसे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। आनलाइन-ऑफलाइन टोकन एवं धान तौलाई के नाम पर हल्ला कर झूठा राग अलाप कर सहकारी संस्थाओं को बदनाम कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं। विधानसभा-लोकसभा चुनाव में अपनी खोई हुई अस्तित्व को बचाने के लिए किसान हितैषी बनने की कोशिश कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री साहू ने कहा कि सभी सहकारी संस्थाओं में आनॅलाइन, ऑफलाइन, टोकन की व्यवस्था अनवरत जारी है। किसानों को कोई समस्या नहीं है किसानों के तरफ से कभी भी कोई शिकायत नहीं है और फिर अभी तो धान खरीदी शुरुआत हुई है सरकार का जो लक्ष्य है उसको समय अवधि में निश्चित रूप से निर्धारित मात्रा में धान की खरीदी होगी। इसे कांग्रेसी नेताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूर्व विधायक धनेंद्र साहू द्वारा मानिकचौरी सहकारी संस्था में अधिक मात्रा में धान तौल करने एवं टोकन नहीं कटने का जो आरोप लगाया है वह एक प्रोपोगेंडा है। जिस किसान का धान अधिक मात्रा में डालने का जो आरोप लगाया है। वह किसान कांग्रेस का कार्य करता है उनके द्वारा हमालो एवं समिति के कर्मचारियों पर दबाव डालकर दोबारा काटा कराया गया। इस तरह से अपनी वाह वाही लूटने के लिए सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारियों को बदनाम करने का कुंठित प्रयास किया है।