गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 दिसंबर। शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में संचलित विनोबा ऐप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार खंडेलवाल और जिला परियोजना समन्वयक के.एस.पटले द्वारा सम्मानित किया गया। जिसके अंतर्गत नवापारा के खोलीपारा वार्ड नं. 01 में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में कार्यरत सहायक शिक्षिका कुमारी प्रीति साहू को सम्मानित हुई।
शिक्षिका द्वारा विनोबा एप्लीकेशन में कक्षा में बच्चों को सिखाने हेतु कराई गई नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों को विनोबा एप्लीकेशन में अपलोड किया था। विनोबा एप्लीकेशन एक ऐसा ऐप है, जिसमें जिले के सभी शिक्षक अपनी शाला में बच्चों के साथ कराई जाने वाली शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि गतिविधियों की फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसे अन्य शिक्षक देख सकते है, लाइक व शेयर भी कर सकते है। एक दूसरे से सीखने का बहुत अच्छा अवसर सभी शिक्षकों को विनोबा एप्लीकेशन के माध्यम से मिल रहा है।
अक्टूबर माह में सहायक शिक्षिका प्रीति साहू द्वारा विनोबा एप्लीकेशन में अपलोड किए गए वीडियो को सर्वाधिक शिक्षकों द्वारा लाइक किया गया। इसलिए उन्हें पोस्ट ऑफ मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इससे पहले भी शिक्षिका को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य द्वारा भी विनोबा एप्लीकेशन में उत्कृष्ट कार्य हेतू सम्मानित किया जा चुका है। प्रीति साहू के इस उपलब्धि पर अंचल सहित नगरवासी, जनप्रतिनिधियों ने बधाई दिया है।