गरियाबंद

गांजा संग 2 गिरफ्तार
05-Dec-2024 2:15 PM
गांजा संग 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 दिसंबर।
गरियाबंद पुलिस द्वारा 13 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा अवैध परिवहन करने के नियत से रखे थे अपने कर में गांजा। 

काला रंग कार के डिग्गी में 13 किलो अवैध गांजा तस्करी करते दो आरोपी को राजिम पुलिस ने किया गिरफ्तार, धारा 20 (ख)  एनडीपीएस के  तहत आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी राजिम को मुखबिर से सूचना मिला कि एक काला रंग के हुडई कम्पनी का कार मे अवैध मादक पदार्थ रखकर फिंगेश्वर से रायपुर की ओर जा रहा है कि सूचना पर बस स्टैंड राजिम की ओर रवाना हुआ बाद रायपुर रोड होटल के पास पहुंचकर नाकाबंदी किया जो कुछ देर बाद इंतजार करने के बाद मुखबिर के बताये अनुसार काला रंग के हुडई कम्पनी का वरना कार  जो रायपुर की ओर जा रहा था, जिसे घेराबंदी कर रोककर पकड़ा वाहन चलाने वाले से नाम पाता पूछने पर अपना नाम गेवेन्द्र साहू दुर्ग का बताया दूसरा संदेही आरोपी नाबालिग दोनों आरोपियों के द्वारा कार के पीछे डिक्की मे मादक पदार्थ गांजा रखा था।  जिसका तौल कराने पर 13 किलो 490 ग्राम होना पाया गया। इसके साथ आरोपियों का मोबाइल एवं कर को समक्ष गवाहन के कब्जा पुलिस लिया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


अन्य पोस्ट