गरियाबंद

लीलेश्वर अध्यक्ष, रामनारायण उपाध्यक्ष
10-Mar-2023 5:27 PM
लीलेश्वर अध्यक्ष, रामनारायण उपाध्यक्ष

मां महामाया-शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति का चुनाव 

राजिम, 10 मार्च।  मां महामाया-शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति राजिम का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष लीलेश्वर यदु, उपाध्यक्ष रामनारायण साहू,सचिव फागू राम निषाद,सह सचिव वाल्मीकि धीवर एवं कोषाध्यक्ष के पद पर राजू साहू का मनोनयन किया गया। समिति के सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने एक साथ मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लिए।

महामाया शीतला माता प्रबंध समिति का चुनाव समिति के संरक्षक राघोबा महाडिक, अशोक श्रीवास्तव,समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा,किसान सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार सोनकर,अध्यक्ष चोवा राम साहू एवं राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू की अगुवाई में चुनाव संपन्न हुआ। 

बैठक में प्रमुख रूप से समिति के निवर्तमान अध्यक्ष शत्रुघ्न धीवर,किसान सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष भोले साहू,सुनील तिवारी, बिसौहा राम कहार,गणेश गुप्ता,श्याम साहू,रामकुमार साहू,तरुण साहू,फगुवा राम निषाद, दीपक कहार,बलराम यादव,लल्ला गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, जीतू सोनी,नारायण धीवर, साधु राम निषाद, सतनारायण धीवर,पीलू राम साहू,पवन सोनी,रामजीवन साहू, शिवकुमार साहू, रत्नू राम साहू,पार्षद अरविंद यदु,उत्तम निषाद एवं मंदिर के पुजारी बलदाऊ सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे । 


अन्य पोस्ट