धमतरी

सर्वसेन समाज की बैठक में उठी केश शिल्प कला कल्याण बोर्ड में नियुक्ति की मांग
29-Jul-2021 7:34 PM
सर्वसेन समाज की बैठक में उठी केश शिल्प  कला कल्याण बोर्ड में नियुक्ति की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 जुलाई।
छत्तीसगढ़ सर्व सेन (नाई) समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में छत्तीसगढ़ केश शिल्प कला कल्याण बोर्ड में शीघ्र नियुक्ति की मांग उठी, इसके अलावा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।

सतनाम भवन अभनपुर में प्रांताध्यक्ष विनोद सेन की अध्यक्षता में 27 जुलाई को हुई बैठक में प्रांतीय सचिव भुवन लाल कौशिक ने समाज के नए बायलाज, पंजीयन-82 और आगामी कार्ययोजना के बारे में बताया कि महासचिव पुनीत सेन ने केश शिल्प कला कल्याण बोर्ड में पदाधिकारियों की नियुक्ति में देरी को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए बोर्ड में शीघ्र नियुक्ति की मांग की। 

प्रांताध्यक्ष विनोद सेन ने प्रस्तावित बायलाज को पढक़र सुनाया। सदस्यों ने कुछ नियमों को लेकर संशोधन के सुझाव दिए। सेन समाज में स्थानीय स्तर पर कई अलग-अलग संगठन व समितियां हैं, इनमें से कई पंजीकृत है, इन सभी समितियों व सस्था, संगठनों को सर्व सेन समाज के अधिन रखने के प्रस्ताव का सभी ने समर्थन किया। 

महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष मोना सेन ने पंजीयन 82 के संबंध में बताया कि पंजीयन कार्यालय में इसकी प्रक्रिया चल रही है। बैठक में संरक्षक विमल सेन, किशन, विजय, दिनेश, अरुण, लोकनाथ सेन, पुनीत कौशिक, कैलाश श्रीवास, नरेंद्र सेन, उषा कौशिक, शंकुतला, मनीषा सेन समेत प्रदेश भर के पदाधिकारी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट