धमतरी

नवविवाहिता को पति, सास व ससुर ने किया प्रताडि़त, बंदी
14-Jul-2021 6:24 PM
नवविवाहिता को पति, सास व ससुर ने किया प्रताडि़त, बंदी

बिरेझर चौकी का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 जुलाई।
नवविवाहिता को पति, सास व ससुर द्वारा प्रताडि़त करने के मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।  
चौकी बिरेझर थाना कुरुद क्षेत्रांतर्गत ग्राम मड़ेली निवासी नवविवाहिता जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद में उपचार हेतु भर्ती होने के दौरान मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति गिरधर साहू, सास पत्रिका साहू व ससुर कृष्ण कुमार साहू के द्वारा विवाह के बाद से ही उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हुए मारपीट की गई। साथ ही उसे 3 माह की गर्भवती होना जानते हुए जान-बूझकर उसके पेट, पीठ व गर्दन में लात घूंसे से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मृत्यु हो गई। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी गिरधर साहू, पत्रिका साहू एवं कृष्ण कुमार साहू के विरुद्ध धारा 498ए, 316, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उपलब्ध साक्ष्य एवं आरोपियों के अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
 


अन्य पोस्ट