धमतरी

वजन कर पोषण स्तर की दी जानकारी
12-Jul-2021 5:37 PM
वजन कर पोषण स्तर की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 जुलाई।
शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में महिला बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन ने वजन त्यौहार मनाया गया, जिसमें 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों का वजन, ऊंचाई व भुजा का माप लिया गया। वजन के पश्चात पोषण स्तर की जानकारी व रिपोर्ट कार्ड पालकों को प्रदान किया गया। 

वजन त्यौहार का शुभारंभ धमतरी विधायक रंजना साहू के द्वारा किया गया। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि आंगनबाड़ी में बच्चों की सेहत की जांच के लिए परिसर में आयोजित वजन त्यौहार में बच्चों के स्वास्थ्य, सुपोषण, कुपोषण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बच्चों के वजन माप कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नन्हें बच्चों से मुलाकात, बच्चों के साथ बिताए गए पल सदैव मन को आनंद और ऊर्जा से भर देते हैं। 7 गर्भवती महिलाएं एवं छोटे बच्चों के प्रति अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे मितानिन बहनें एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निश्चित ही इनकी कार्यशैली वंदनीय है।

वजन त्यौहार में कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रश्मि त्रिवेदी, पूर्व पार्षद  नेमीचंद जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी एम.डी. नायक, परियोजना अधिकारी चित्रेखा यादव, आंगनवाड़ी सुपोषण मित्र रेशमा शेख, त्रिभुवन साहू, हरमीत कौर, सुरजा निषाद, संतमा सोनवानी, भोज साहू, उषा भारती उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट