धमतरी

जगन्नाथ की पूजा-अर्चना, विधायक ने की कोरोना से रक्षा व क्षेत्र की सुख-शांति की प्रार्थना
11-Jul-2021 6:00 PM
जगन्नाथ की पूजा-अर्चना, विधायक ने की कोरोना से रक्षा व क्षेत्र की  सुख-शांति की प्रार्थना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 जुलाई।
आषाढ़ माह के दूसरे दिवस निकलने वाली भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा प्रभु बलभद्र की रथ यात्रा पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण नहीं निकल पा रही है, लेकिन उसके बाद भी भक्त जनों व श्रद्धालुओं में आस्था पूजा पाठ पूरी तन्मयता के साथ मंदिर में दिखाई दे रही है। मंदिर समिति द्वारा भी लॉकडाउन प्रोटोकॉल के तहत सभी धार्मिक रस्म निभाए जा रहे हैं। भगवान जगन्नाथ की कथा का वितरण प्रतिदिन मठ मंदिर चौक स्थित पुरातन कालीन मंदिर में वितरित हो रहा है। 

शनिवार की सुबह विधायक रंजना डीपेंद्र साहू भगवान जगन्नाथ की आरती में शामिल होकर विशेष पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र के सुख समृद्धि तथा विश्व समुदाय को कोरोना संक्रमण से मुक्ति हेतु प्रार्थना की साथ ही उन्होंने कहा कि संक्रमण के दौर में कोरोना कोरोना रक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग निगम विभाग के सारे लोगों को भगवान ऐसी अप्रतिम शक्ति दे कि अब तीसरी लहर तथा डेल्टा वैरीअंट को रोककर विश्व में स्वच्छता का संचार हो।

उक्त अवसर विधायक ने मंदिर ट्रस्ट के पधाधिकारी तथा सदस्य अध्यक्ष हीरा महावर, सचिव किरण गांधी, लख्खु भाई भानुशाली, भरत सोनी, मदन मोहन खंडेलवाल, गोवर्धन सोनी, चिंटु गांधी, प्रजय महावर, अंशुल महावर से सौजन्य भेट भी की। साथ में महेंद्र पंडित, राजेंद्र शर्मा, शिवदत्त उपाध्याय, शिवनारायण छाटा, प्राची सोनी, सरिता यादव, कुलेस सोनी भागवत साहू रहे उपस्थित।
 


अन्य पोस्ट