धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 जुलाई। सडक़ हादसे में मृत युवक के शोक संतप्त परिवार से मिलकर सिहावा विधायक ने ढांढस बंधाया।
सडक़ के किनारे खड़े युवक तोरण नेताम वार्ड क्रमांक 1 चुरियारा नगर पंचायत नगरी निवासी को बाईक सवार युवकों के द्वारा जबरदस्त टक्कर मारने से सिर पर आई गंभीर चोंट के बाद इलाज के दौरान डीके अस्पताल रायपुर में निधन हो गया। सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सामाजिक, पारम्परिक तथा सार्वजनिक आयोजनों में महती योगदान देने वाले इस युवक के प्रति रुंधे स्वर से गहरी संवेदना व्यक्त की तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
दुर्घटना को अंजाम देने वालोंं के विरुद्ध उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिलाया।
मृतक के शोक संतप्त बच्चों को भावी जीवन के लिए उचित मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के उपाध्यक्ष भानेंद्र ठाकुर, जिला सर्व आदिवासी समाज धमतरी के मिडिया प्रभारी सुरेंद्रराज धु्रव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के महामंत्री पी.के. राजन व सचिन भंसाली,नगर पंचायत नगरी के एल्डरमेन भरत निर्मलकर, पेमन स्वर्णबेर, नरेश छेदैहा, पार्षद गण टिकेश्वर धु्रव, सोहन चतुर्वेदी व जितेंद्र धु्रव के अलावा विष्णु भास्कर, परस राम धु्रव, हेमलाल मरकाम, राम ओटी, दुर्गेश धु्रव आदि उपस्थित थे।


