धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी द्वारा उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव की उपस्थिति में केन्द्र की मोदी सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के वजह से बढ़ती हुई महंगाई एवं पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी द्वारा नगरी नगर के पेट्रोल पम्प में पहुंच कर पोस्टर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें आमजनमानस जो कि महंगाई की मार से परेशान ही चुकी है, इस हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढक़र भाग लिया।
सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि केंद्र सरकार की खराब नीतियों का परिणाम आज पूरा देश भुगत रहा है। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है, देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, खाद्य तेल के दाम दोगुने हो चुके हैं। देश महंगाई की मार से बेहाल हो चुकी है।
अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद भी आमजन मानस के ऊपर भारी टैक्स का बोझ डाला जा रहा है जिससे कि पेट्रोल डीजल के दाम शतक लगा चुके हंै। आम दिनचर्या में उपयोग होने वाले वस्तुओं की कीमत भी आसमान छू रही है। देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिसका पूरा श्रेय केन्द्र की मोदी सरकार को जाता है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल ध्रुव, विधायक प्रतिनधि रुद्रप्रताप नाग,भानेन्द्र ठाकुर,माखन भरेवा,कमलेश मिश्रा, रवि ठाकुर, वार्ड पार्षद जितेंद्र ध्रुव, प्रफ़ुल्ल अमतिया, सोहन चतुर्वेदी, एल्डरमैन भरत निर्मलकर,पेमन स्वर्णबेर,नरेश छैदेय्या, पीके राजन, वीरेंद्र निर्मलकर, पुरूषोत्तम साहू, हेमू साहू, रूपेश साहू, राम कुमार, आशिफ खान, सविता सोन आदि विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।