धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 6 जुलाई। जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कुरुद पुराना बाजार में स्थापित उनकी प्रतिमा पर विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।
मंगलवार को विधायक चंद्राकर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत की एकता व अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले डॉ.मुखर्जी के त्याग और बलिदान के लिए राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा के रविकांत चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, भानु चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर, कृष्णकांत साहू, टिकेश साहू प्रभात बैस, भोजराज चंद्राकर, भारतभूषण पंचायन, मुलचंद सिन्हा, विकास चंद्राकर, भारत ठाकुर, दिपक चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, धर्मेंद्र साहू, प्रकाश चंद्राकर, प्रकाश धीवर, शरद पंडा, खेमराज सिन्हा, रामेश्वर ध्रुव, टीकम कटारिया, संजय चंद्राकर, कमल शर्मा, केवल चंद्राकर, प्रवीण शर्मा, संतोष ढ़ीमर, मोनू चंद्राकर, सत्यम चंद्राकर, वंशखत्री उपस्थित थे।