धमतरी
कुरुद भोई समाज के मोहन अध्यक्ष, खूबलाल सचिव
05-Jul-2021 7:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 5 जुलाई। कुरुद राज कहार भोई समाज की बैठक हुई, जिसमें कोरोनाकाल में दिवंगत समाजजनों को श्रद्धांजलि दी गई।
साथ ही विभिन्न विषयों को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। तदुपरांत कुरुद राज के नए पदाधिकारियो का मनोनयन किया गया जिसमे अध्यक्ष सोहन कश्यप एवं कोषाध्यक्ष व सचिव के संयुक्त पद पर खूबलाल नाग का नाम सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया गया।
इसी तरह सामाजिक भवन निर्माण, आय-व्यय व लंबित विषयों पर चर्चा के साथ आगामी कार्ययोजनाओं पर रूपरेखा तय की गई।
इस अवसर पर बाबूलाल धूम्रकेतु , कुंभकर्ण घेवरिया, प्रकाश कश्यप, भूषण सैनिक, कोमेश्वर नाग, विजय भोई, मोहन कश्यप, पंकज मानस, मुकेश कश्यप आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे