धमतरी

शहर के अनन्य पहचान में ख्यतिनाम है कवि सुरजीत नवदीप-रंजना
02-Jul-2021 5:48 PM
शहर के अनन्य पहचान में ख्यतिनाम है कवि सुरजीत नवदीप-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 जुलाई। 
राष्ट्रीय स्तर पर हास्य एवं व्यंग के कवि के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले प्रतिष्ठित कवि सुरजीत नवदीप के जन्मदिवस पर विधायक रंजना डिपेंद्र साहू बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए उनके निवास पहुंचीं तथा उनसे आशीर्वाद  प्राप्त करते हुए ईश्वर से दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हुए कहा कि जब हम लोग सार्वजनिक जीवन में शहर से बाहर बड़े कार्यक्रमों में भाग लेते हैं तो यह विषय हमारे लिए गर्व का होता है कि जब हमें पहचान के रूप में सुरजीत नवदीप सर के शहर के रहवासी तथा जनप्रतिनिधि के रूप में संबोधित करते परिचय दिया जाता है। 

शहर ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पहचान दिए हैं, लेकिन उन सब में एक महत्वपूर्ण लब्धप्रतिष्ठित तथा ख्यतिनाम  पहचान है कवि सुरजीत नवदीप। विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहा कि नवोदित साहित्य के साधकों से आह्वान किया है कि वह सुरजीत सर के अनुभव का लाभ लेते हुए मां सरस्वती का वरद् पुत्र के रूप मे साहित्य की साधना करते हुए अपने एवं क्षेत्र का नाम रौशन करने का माध्यम बने यही ऐसे स्वर्णिम अवसर की सार्थकता  भी होगी।

विधायक श्रीमती साहू ने आगे उक्त अवसर पर स्वर्गीय त्रिभुवन पांडे, स्व.नारायण लाल परमार, स्व.मुकीम भारती की साहित्य साधना को भी याद करते हुए शत-शत नमन किया तथा सुरजीत से उनके जीवनकाल के अनेक यादगार लम्हों को सुनकर कहा कि यह सारी बातें उनके  व्यक्तिगत जीवन की अमूल्य धरोहर होगी। इस अवसर के साक्षी नगर निगम पुर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, चेतन हिंदूजा, जय हिंदुजा, सरिता यादव बने।
 


अन्य पोस्ट