धमतरी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
धमतरी, 30 जून। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोविड की चुनौती विषय पर आयोजित वर्चुअल सेमीनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना को लेकर वैश्विक स्तर पर अनुकरणीय कार्य किया है। जिस तरह के हालत निर्मित हुए है, उसे लेकर हम सब एकजुटता के साथ लडऩे में सफल हुए हो रहे हैं। जिस तरह की चुनौतियां कोरोना को लेकर बनी हुई है, जिसे परास्त करने में हम लगातार सफल हो रहे हंै।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हम सबको इस दौरान सकात्मकता से कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में जुटने का संदेश लगातार दे रहे हैं। जिस तरह की परिस्थितियां हम सबके सामने है। उसे हम बेहतर जीवन शैली और मजबूत इरादों से जीना होगा। कोरोना ने हमारे जीवन में व्यापक बदलाव लाया है।
श्री कौशिक ने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से लडऩे के लिये मजबूत विकल्प है। इस दिशा में पुरी दुनिया में हम टीकाकरण अभियान को लेकर अव्वल स्थान पर है। अब तक करीब 32 करोड़ लोगों ने टीकाकरण अभियान में हिस्सा लिया है। इस कोरोना काल में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने माता-पिता को खो चुके है। उनकी चिंता भी की गयी है। इसके साथ ही अन्नपूर्णा योजना के माध्यम समाज के अंतिम व्यक्ति की भी चिंता शामिल है। इसका पूरा श्रेय हमारे कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हमें और भी सचेत रहने की जरूरत है। इसलिये हमें कोरोना नियमों का पालन के अपने साथ परिवार व राष्ट्र को सुरक्षित रखना होगा। वर्तमान समय हम सबके लिये महत्वपूर्ण है। एक वैश्विक महामारी से एकजुटता के साथ लड़ रहे हैं, हमारी जीत निश्चित होगी।
इस दौरान वर्चुअल सेमीनार में धमतरी जिला के संगठन प्रभारी नीलू शर्मा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार निवृतमान जिलाध्यक्ष रामु रोहरा, पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, प्रकाश बैस जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी महेन्द्र पंडित प्रीतेश गांधी नरेश सिन्हा गौकरण साहू चेतन हिंदुजा राजेन्द्र गोलछा प्रेमलता नागवंशी देवकी रात्रे मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन मोहन नाहटा हेमंत चंद्राकर विजय साहू टेलेश्वर ठाकुर अकबर कश्यप कुलेश्वर चंद्राकर पुष्पेंद्र साहू, होरीलाल साहू, बीथिका विश्वास, विजय मोटवानी, हरिशंकर सोनवानी, नंद यादव, रवि दुबे, शिवदत्त उपाध्याय, सुरेश अग्रवाल, अखिलेश सोनकर, अमित साहू, चंद्रहास जैन, नीलेश लुनिया, मिश्री पटेल, अमन राव, कीर्तन मीनपाल, मनोहर मानिकपुरी, आराधना शुक्ला, सुशीला तिवारी, सरिता असाई, हेमराज कृष्णकांत साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी।