धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 30 जून। केन्द्र से भरपूर सहयोग मिलने के बाद भी राज्य के मंत्री मोदी सरकार पर तथ्यहीन आरोप मढ़ अपनी नाकामी छुपाने का प्रयास कर रहे हैं, गंगाजल हाथ में लेकर वचन पत्र जारी करने वाली भूपेश सरकार अपने वायदे भूल गई है। उक्त बातें कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम सिर्री में कही।
कुरुद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती को यादगार बनाने 23 जून से 6 जुलाई तक चलाये जा रहे कार्यक्रम में मंगलवार को शामिल हुए श्री चंद्राकर ने सिर्री मंडल के ग्राम मौरीकला में वृक्षारोपण कर हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया, चौपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी अपने वादाखिलाफी के लिए जानी जाती है, केन्द्र की भरपूर सहयोग के बाद भी पंचायतों में विकास कार्य ठप है।
भाजपा प्रदेश सदस्य पिछड़ा वर्ग एवं मंडल प्रभारी भानु चन्द्राकर ने बताया कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर विभिन्न रचनात्मक आयोजन विधानसभा के सभी मंडलों के प्रत्येक गांवों में हो रहा है।
इस मौके पर गौकरण साहू, पुष्पेंद्र साहु ,जागेश्वर साहू, चैतन्यगिरी, लोकेश साहु, तामेश्वरी साहु, सुनील गायकवाड़, शेखर साहु , देवेन्द्र साहू, त्रिलोचन साहू, त्रिलोक साहू, अजय कश्यप आदि उपस्थित थे।