धमतरी

सर्व आदिवासी समाज के दोबारा जिलाध्यक्ष बने जीवराखन
29-Jun-2021 6:47 PM
सर्व आदिवासी समाज के दोबारा जिलाध्यक्ष बने जीवराखन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जून।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज धमतरी का बैठक सह आमसभा रविवार को गोड़़वाना भवन धमतरी में जिला सर्व आदिवासी समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई की अध्यक्षता में आहुत हुई।

बैठक में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण जिले के आदिवासी गोंड़ समाज, हल्बा समाज, कंवर समाज, नगारची समाज, कंडरा समाज, कमार समाज एवं समस्त तहसीलों के सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी के सामान्य प्रभाग, युवा प्रभाग और कर्मचारी प्रभाग का सर्व समिति से गठन किया गया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी आदिवासी समाज के साथ कर्मचारी प्रभाग एवं युवा प्रभाग के सदस्य बढ़ चढकऱ हिस्सा लिए। आदिवासी समाज की आदिम रूढि परंपरा अनुसार समाज के मुखिया जनों का चयन सर्व सहमति से चयन किया गया।

वहीं सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष पद के लिए एक ही नाम का प्रस्ताव,पूर्व जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई का नाम प्रस्तावक भूपेंद्र धु्रव द्वारा किया गया, जिनको सर्व आदिवासी समाज ने उनकी पूर्व में समाज हित में किए कार्यों को देखकर स्वीकार किया गया।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश रावटे,उपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, हृदयलाल नाग, कांसीराम कंवर, चंन्द्रहास नागे (जोडाम), मनोज कुमार साक्षी, गायत्री कंवर, महासचिव उदय नेताम, कोषाध्यक्ष पी.आर.नेताम, संयुक्त सचिव टेश्वर धु्रव, संतोष धु्रव, संगठन मंत्री राजाराम कंवर, राधेश्याम नगारची, प्रचार सचिव लीलाराम कंवर, मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज धु्रव, वरिष्ठ सलाहकार हरख मंडावी, पोखन लाल कंवर, वहीं जिला कर्मचारी प्रभाग के जिला अध्यक्ष का भी जिम्मेदारी यथावत जिवराखन लाल मरई को जिम्मेदारी दी गई।

उपाध्यक्ष रोशनलाल देव, एम डी पैकरा, स्कंध धु्रव, तामेश्वर ठाकुर,सुजाता धु्रव, डॉ.एच.ठाकुर, महासचिव एच.आर.धु्रव, सचिव उदय नेताम, नेमीचंद देव, संयुक्त सचिव अशोक नेताम, संजय धु्रव, बी.के. कोर्राम, डॉ.एम.एस बघेल, कोषाध्यक्ष वी.एस.सिदार, कार्यकारिणी सदस्य, जानसिंह धु्रव, भूपेन्द्र धु्रव, रोहित दिवान, सुरेश धु्रव, जिला युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुंजाम,कार्यवाहक अध्यक्ष तेजेंद्र कुंजाम, कोषाध्यक्ष देवराज नेताम, संगठन मंत्री नीलू छेदैहा को मनोनीत किया गया। महिला प्रभाग के जिला कार्यकारिणी का गठन फिर हाल रोकी गई है जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण से पहले महिला कार्यकारिणी का भी गठन हो जाने की बात कही गई।

जिला कार्यकारिणी गठन उपरांत आर.एन.धु्रव, माधवसिंह ठाकुर, छेदप्रसाद कौशिल, उमेशदेव,भूपेन्द्र धु्रव, चन्द्रकला नेताम, बिन्दा नेताम, जयपाल ठाकुर, साधूराम नेताम, निधी नेताम, चमेली नेताम, डॉ.ए.आर. ठाकुर, जगन्नाथ मंडावी, रोहित दिवान, साधूराम नेताम, नरेश छेदैहा, भावंत धु्रव, वेदप्रकाश धु्रव, सीताराम नेताम, हरख मंडावी, अरविन्द धु्रव के साथ जिला सर्व आदिवासी समाज के जिला ईकाई की गठन के दौरान जिले के सभी ब्लॉक नगरी भखारा मगरलोड धमतरी कुरूद से सभी आदिवासी समाज के प्रमुखों एवं समाजिक जनों के साथ युवाओं ने हिस्सा लिया।


अन्य पोस्ट