धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 जून। नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 1 चुरियारा निवासी 45 वर्षीय तोरण नेताम पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर रोड के पास खड़ा था। जिसे तेज रफ्तार से आ रहे स्कुटी सवार दो युवकों ने उसे टक्कर मार दी जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। युवक का उपचार डीके अस्पताल रायपुर में जारी है। उसे बेहोशी की हालत में शासकीय अस्पताल नगरी लाया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर कर दिया गया।
जहां डी के अस्पताल में उपचार जारी है। उसे अभी तक होश नहीं आई है। दुर्घटनाग्रस्त युवक की बड़ी पुत्री का विवाह इसी माह होने वाली थी। उनके तीन पुत्रियां और सबसे छोटा एक पुत्र हैं। छोटे से कृषक तोरण इस समय जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। दुर्घटना पहुंचाने वालों की परिवार ने इलाज का पूरा जिम्मा उठाया है। नगरी थाने में एफ आई आर कर दी गई है। परिवार में बज्रपात सा सवार हो गया है।पूरे परिवार इस समय चिंता में डुबी हुई है।
इस वार्ड के पार्षद टिकेश्वर धु्रव ने उसे तत्काल रायपुर पहुंचाने में मदद की है। चुरियारा वासियों तथा सामाजिक जनों ने आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज उपक्षेत्र नगरी के होनहार उपाध्यक्ष तोरण नेताम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।