धमतरी

हरदेव के परिवार को नौकरी देने भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
29-Jun-2021 5:51 PM
हरदेव के परिवार को नौकरी देने भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 29 जून।
एक वर्ष पूर्व तेलीनसत्ती निवासी बेरोजगार युवक हरदेव सिन्हा बेरोजगारी से त्रस्त होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास के सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया और 23 दिनों तक जीवन एवं मृत्यु के बीच संघर्ष करता हुआ जिंदगी की लड़ाई 21 जुलाई को हार गया। तत्पश्चात शासन व प्रशासन ने उनके घर तक पहुंच कर रोजगार का आश्वासन दिया लेकिन आज तक उनके किसी परिजनों को कोई रोजगार रूपी राहत नहीं मिली है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने राज्यपाल अनुसुईया उइके तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा।

पहले विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि स्व हरदेव सिन्हा के निवास में परिवार से भावपूर्ण क्षण में मिले एवं सभी ने एक स्वर से कहा है कि स्व. हरदेव सिन्हा के परिवार को न्याय व राहत देने के लिए उसके परिजन को आवश्यक सक्षम रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

विधायक रंजना साहू ने कहा कि हरदेव सिन्हा के आत्मदाह के समय 1 वर्ष पूर्व सरकार के नुमाइंदों ने अनेक प्रकार के आश्वासन दिए थे, लेकिन उक्त परिवार को राहत पहुंचाना तो दूर अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए प्रदेश सरकार ने एक कदम भी सहानुभूति पूर्वक नहीं उठाया जो असंवेदनशीलता एवं निष्क्रियता का परिचायक है।
 


अन्य पोस्ट