धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 जून। डुबान क्षेत्र में धमतरी विधायक की अनुशंसा से घाट में पुन: सीसी रोड बनेंगे। जिससे वन अंचल के क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है एवं क्षेत्रवासियों ने विधायक रंजना साहू का आभार व्यक्त किया है।
ज्ञातहो कि क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए निरंतर विधायक रंजना डिपेंद्र साहू तत्पर रही हंै। क्षेत्र के गंगरेल डुबान वन अंचल के घाट में लोगों को आवागमन के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विगत कई वर्षों पूर्व घाट में सीसी रोड का निर्माण किया गया था, जो वर्तमान परिस्थिति में पूर्ण रूप से जर्जर स्थिति में है जिससे आवागमन में असुविधा एवं दुर्घटना होने की समस्या हमेशा बनी रहती है। उक्त मार्गों को विधायक रंजना साहू की अनुशंसा से पुन: नवीनीकरण एवं संधारण मरम्मत कार्य के अंतर्गत अकलाडोंगरी से कोरेगांव आर मार्ग जो लगभग घाटी की लंबाई 4.30 किलोमीटर है, जिसको 38.04 लाख रुपए में पुन: सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण द्वारा दी गई है। जिससे वन अंचल के क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है एवं क्षेत्रवासियों के द्वारा विधायक रंजना साहू का आभार व्यक्त किया गया है।
आभार व्यक्त करने वालों में जनपद सदस्य शैलेश नाग, सत्यवती सिन्हा, मोती लाल यादव, जोहर साहू, चंद्रहास जैन, नसीब जैन, रितेश निषाद, अहमद अली, राकेश नेताम, रोशन ध्रुव, परमेश्वर ध्रुव, कामता निषाद, जितेंद्र सिन्हा, गणेश राम सहित विभिन्न जनों ने व्यक्त किए हैं।