धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 28 जून। नगरपंचायत कुरुद वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद भानु चन्द्राकार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया, क्योंकि उन्होंने अभियान चलाकर तीन दिनों में अपने निर्वाचन क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में सफलता प्राप्त की है ।
ज्ञात हो कि वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का गृहक्षेत्र होने के कारण व्हीआईपी वार्ड मानें जाने वाले वार्ड पांच कुर्मीपारा के आंगनबाड़ी केन्द्र में नगर पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 25 से 27 जून तक वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। जिसमें पहले दिन 110 दूसरे दिन 90 और तीसरे दिन 64 लोगों को टीका लगाया गया। पार्षद भानु चन्द्राकार ने बताया कि वार्ड क्रमांक 5 के लोगों को शत-प्रतिशत टीका लगाया गया, इसके अलावा सहयोगी पार्षद राघवेंद्र सोनी के साथ मिलकर वार्ड क्रमांक 4,5,6,7 में घर घर जाकर नागरिकों से कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने का आग्रह किया। तीन दिनों में 264 लोगों मे 18+ के युवाओं एवं माता-बहनों को टीका लगाया गया, निर्धारित अवधि के बाद इन सभी को दूसरा डोज भी लगाया जायेगा ताकि नागरिकों को तीसरी लहर के ख़तरे से सुरक्षित रखा जा सके। नगर पंचायत में नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकार का कहना है कि ऐसा जज्बा सभी पार्षद भी दिखाए तो नगर में सौ फीसदी वैक्सीनेशन किया जा सकता है,उन्होंने सभी नगरवासी से अपने नज़दीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर वैक्सीनेशन कराने अपील की । सोमवार को सिविल हॉस्पिटल में बीएमओ डॉ यूएस नवरत्न ने प्रमाण पत्र देकर भानु चन्द्राकार को सम्मानित किया। इस मौके पर टीकाकरन प्रभारी रोहित पाण्डेय, पार्षद राघवेन्द्र सोनी, तुमेश्वरी ध्रुव उपस्थित थे । विधायक अजय चंद्राकर ने भी उन्हें फोन पर बधाई देते हुए जन-स्वास्थ्य से जुड़े इस कार्य की प्रशंसा की ।