धमतरी
मानिकपुरी समाज भवन के आहता के लिए 5 लाख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 जून। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में बेलरगांव क्षेत्र के मानिकपुरी पनिका कोसरिया समाज द्वारा संत कबीर जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूरन दास मानिकपुरी एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पूर्णिमा मानिकपुरी ने की।
डॉ. लक्ष्मी ने कहा कि संत कबीर साहेब का जीवन दर्शन हर युग में प्रासंगिक है। वे सामान्य बोलचाल की भाषा में बड़ी सहजता से गहरी बात कह जाते थे। छत्तीसगढ़ में भी संत कबीर के जीवनदर्शन का लोगों के जन-जीवन पर गहरा प्रभाव रहा है। विधायक ने आगे कहा कि संत कबीर ने अपने दोहों के माध्यम से भाईचारे, प्रेम, सद्भावना और सामाजिक समानता का संदेश दिया है। उन्होंने समाज में फैले आडंबर और जात-पात का सख्त विरोध किया।
समाजजनों की मांग पर सिहावा विधायक ने मानिकपुरी पनिका समाज को 5 लाख रू.समाज के भवन के आहता निर्माण के लिए घोषणा की। उक्त घोषणा होने पर मानिकपुरी पनिका समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान,महामंत्री राम कुमार सरोज जिला कांग्रेस कमेटी सचिव आस्करण पटेल, राजेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत बेलरगांव के सरपंच उमेंद्र दीवान, उपसरपंच पुखराज कश्यप, कमल राम साहू, सुरेश कोर्राम,चमरू राम साहू, नरोत्तम साहू, रविदास मानिकपुरी, कमलेश्वरी नेताम सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव, प्रदीप कौर सहित मानिकपुरी पनिका समाज के माताएं, बुजुर्ग जन, युवा साथी सैकड़ों की तादात में कार्यक्रम में उपस्थित थे।


