धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 जून। सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी द्वारा 24 जून को गोंड़वाना की वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। नगर पंचायत नगरी के दुर्गावती चौक पर जनप्रतिनिधियों व लोगों ने महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात चुरियारा पारा वार्ड 12 नगरी में स्थित आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज तहसील नगरी के सभा कक्ष में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने गोंड़वाना की वीरांगना महारानी दुर्गावती को साहस, पराक्रम और नारी सम्मान की प्रतिमूर्ति बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह रानी दुर्गावती अनुशासित और संगठित थीं, उसी तरह समाज के संगठन को और अधिक मजबूत और अनुशासित करना होगा। संगठन मजबूत होने पर साहस मजबूत भी होता है। उद्बोधन के पश्चात सभा भवन परिसर में सिहावा विधायक के कर-कमलों से औषधीय पौधे का रोपण किया।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव, ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल, गोंड़वाना समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, नपं नगरी की अध्यक्ष आराधना शुक्ला उपाध्यक्ष अजय नाहटा, जनपद अध्यक्ष नगरी दिनेश्वरी नेताम, एल्डरमेन पेमन स्वर्णबेर, नरेश छेदैहा, पार्षदगण टिकेश्वर धु्रव, जितेंद्र धु्रव, पूर्व पार्षद जीतू विक्की खनूजा, कर्मचारी प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष सुरेश धु्रव, जिपं सदस्य मनोज साक्षी, पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, बिंदा नेताम,पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, साधुराम नेताम, हृदय नाग, नेमीचंद देव, अमीत नागेश, कैलाश मरई, अरविंद नेताम, महेंद्र कुमार नेताम, माखन धु्रव, सुरेंद्र धु्रव, सुरेंद्र शोरी, राम धु्रव, ईश्वर धु्रव, महेन्द्र नेताम, हरक मंडावी, शत्रुघ्न, सुरेंद्रराज धु्रव, समारू नेताम,चन्द्रहास मरकाम, अमोल धु्रव, संत नेताम नूतन कुंजाम, संतोष गंगेश, स्कंद धु्रव, पंकज धु्रव, नरसिंह मरकाम, पूरण नेताम, रामकुमार नागवंशी कृपा राम मरकाम,गोमती ठाकुर, सत्यप्रकाश ठाकुर आदि उपस्थित थे।